मानद निदेशक- मुकेश सिंह निठारवाल KRP SSA सीकर 9460836466 मानद सह निदेशक -राजकमल जाखड़ तकनीकी निदेशक- मनोज कुमार कुमावत
शुक्रवार, 19 अगस्त 2016
ETV Rajasthan @ETVRajasthan2 1h #Judiciary जयपुर-शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन से जुड़ा मामला.HC ने मामले में दिए आदेश-'राज्य सरकार जल्द तय करे मामले' View details · ETV Rajasthan @ETVRajasthan2 1h #Judiciary जयपुर-शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन से जुड़ा मामला.HC ने मामले में दिए आदेश-'सभी याचिकाकर्ता दें अभ्यावेदन' View details · [8/19, 4:59 PM] +91 98295 60759: 19-08-2016 11:24:45 AM: ओमवीर जी: सेवानिवृत्त अध्यापक भी लगेंगे संविदा पर 2016-08-19 10:05:28 Text resize: A+ A- बीकानेर । ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में अध्यापकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सेवानिवृत्त व्याख्याताओं को तो पहले से ही संविदा मानदेय पर रखने के निर्देश दे रखे हैं लेकिन राज्य की स्कूलों में विषय अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों की कमी भी है जिसके कारण आए दिन स्कूलों में तालाबंदी हो रही है। विभाग ने तालाबंदी से निजात पाने के लिए अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी स्कूलों में रिक्त पदों पर सेवा निवृत वरिष्ठ अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों को लगाने की अनुमति भी जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दी है। अब जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले में रिक्त वरिष्ठ अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों के पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सत्रांत तक अथवा नियमित शिक्षक उपलब्ध होने तक लगा सकेंगे। हालांकि विभाग ने सभी संवर्गो की बकाया डीपीसी कर दी है तथा वर्ष 2016-17 तक की डीपीसी की जा चुकी है लेकिन सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्तियां नहीं होने के कारण अभी भी स्कूलों में व्याख्याताओं, वरिष्ठ अध्यापकों व अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। व्याख्याताओं की भर्ती परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा हो चुकी है लेकिन वरिष्ठ अध्यापकों व तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रियाधीन होने से सीधी भर्ती के पद चालू शिक्षण सत्र तक होने की संभावना नहीं है इसलिए विभाग ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर लगाने का निर्णय लिया है। 19-08-2016 11:24:56 AM: ओमवीर जी: https://www.facebook.com/groups/299681410215252/ 👫📚एजूकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫 [8/19, 5:00 PM] +91 98295 60759: 19-08-2016 11:25:32 AM: ओमवीर जी: अब ब्लॉक स्तर पर होगा शिक्षकों का सम्मान 2016-08-19 10:28:23 Text resize: A+ A- बीकानेर । अब तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता रहा है लेेकिन इस बार से शिक्षा विभाग शिक्षक दिवस पर जिला, ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर भी शिक्षकों को सम्मानित करेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जिला , ब्लॉक व विद्यालय स्तर पर भी श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 'जिला स्तरीय निष्पादक समिति ' का गठन किया गया है जो जिला स्तरीय समारोह आयोजित करेगी। जिला स्तरीय समारोह जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति 22 अगस्त तक सभी ब्लॉक से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर करेंगी तथा जिला स्तरीय निष्पादक समिति को अपनी अनुशंषा के साथ 26 अगस्त तक प्रस्तुत करेगी जो जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों का चयन करेगी। चयन समिति में अन्य तीन सदस्य प्रधानाचार्य डाईट, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षिक प्रकोष्ठ व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, रमसा होंगे। ब्लॉक स्तरीय समारोह ब्लॉक स्तरीय समारोह का आयोजन उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता गठित समिति करेंगी। समारोह ब्लॉक के सबसे बड़े विद्यालय में आयोजित किया जाएगा जिसका संस्था प्रधान इस सम्मान समारोह के आयोजन का नोडल अधिकारी होगा । इस ब्लॉक स्तरीय समारोह में प्रधान व पंचायत समिति स्तर के जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय सम्मान के लिए ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों से 20 अगस्त तक स्कूल के एक एक उत्कृष्ठ शिक्षक के प्रस्ताव नोडल अधिकारी को भेजने होंगे। ये होंगे चयन के मानदण्ड जिला एवं ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ के शिक्षकों के चयन में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, नामाकंन वृद्धि में योगदान,भौतिक संसाधनों में सहभागिता, पर्यावरण, स्वच्छता, समय पाबन्दी, अनुशासन, विद्यार्थियो में लोकप्रियता, अभिभावको मे स्वीकार्यता, व्यक्तित्व, सह शैक्षिक गतिविधियां व सामाजिक कार्यो आदि में शिक्षक की भूमिका आंकलन होगा। 19-08-2016 11:26:30 AM: ओमवीर जी: 👫📚एजूकेशन न्यूज ग्रुप 📚👫
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें