बुधवार, 24 अगस्त 2016

आज जयपुर (कुछ जिलों सीकर,नागौर,बुन्दी,करोली,राजसमंद,सवाईमाधोपुर) से आए एवं पूरे दिन मंत्रीमण्डलीय समिति के सदस्यों के निवास पर व्यक्तिगत रुप से मिल कर 16290 के मेटर पर सकारात्मक सोच बनाई बाद में 3 बजे से चली समिति में 16290 के मेटर का प्रजेंटेशन हुआ कोर कमेटी ने 15 दिन का समय मांगा हैं अगली वार्ता 15 दिन बाद के लिए रेस्टा के प्रतिनिधि दल को बुलाने के लिए कहा गया भैरूजी, C P सर ,भजन लाल सैनी , रवीन्द्र जी,हंसराज जी, विनोद जी, मनीष, सुनील, देशराज जी, मुकेश निठार, सुगन जी, ब्रज किशोर जी, सीकर से नरेन्द्र जी कुड़ी टीम व नागौर टीम ने आज इन इश्यूज पर देवनानी जी व राठौड़ साहब को अवगत करवाया :- 1.व.अ. का मूल वेतन 16290 हो 2. नव पदोन्नत लेक्चरर का कम से कम वेतन निर्धारण 18750 पर हो 3. अंग्रेजी के व. अ. स्थान पर लेक्चरर पद स्वीकृत हो 👇👇










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें