मानद निदेशक- मुकेश सिंह निठारवाल KRP SSA सीकर 9460836466 मानद सह निदेशक -राजकमल जाखड़ तकनीकी निदेशक- मनोज कुमार कुमावत
सोमवार, 22 अगस्त 2016
[8/22, 6:02 PM] Mukesh Singh Nitharwal: नमस्कार साथियों cce की सभी पाक्षिक योजनाओं की मांग हर वाटसअप ग्रुपों में की जा रही है जो अनुचित है पाक्षिक योजनाओं के निर्माण का वास्तविक नियम यह है कि प्रत्येक स्कूल के बच्चों के अधिगम का स्तर अलग-अलग होता है और पढ़ाने वाले शिक्षक की तरीका भी अलग-अलग होते हैं अतः पाक्षिक योजना निर्माण के समय ध्यान रहे कि प्रत्येक स्कूल की अलग अलग हो चाहे पाठक्रम सम्मान हो अक्सर यह देखा गया है कि पूरे ब्लॉक में सभी स्कूलों में पाक्षिक योजना समान पाई जाती है जिसके कारण संबंधित beeo/deo साहब कारण बताओ नोटिस देकर जवाब लिया जा सकता है सभी ब्लॉकों में और सभी जिलों में यदि पूरे राजस्थान की एक विषय की पाठ योजनाएें whatsapp ग्रुप से नकल कर करके यदि बनाई गई है तो वह गलत है प्रत्येक स्कूल में पाठ योजनाएं अपने स्तर से अलग अलग ही बनेंगे अतः ध्यान दिया जाए कि बच्चों के स्तर और पढ़ाने की विधि का आधार पर अलग-अलग होने के कारण पाक्षिक योजनाएं भी अलग अलग ही बनाई जाए और भविष्य में होने वाली बाधाओं से बचें [8/22, 6:05 PM] Mukesh Singh Nitharwal: दूसरी बात यदि पाक्षिक योजना बनाते समय विशेष रुप से ध्यान रखें कि विद्यालय के समय सारणी के अनुसार आपकी पाक्षिक योजना बने यदि विद्यालय में दो अध्यापक चारों विषय पढ़ा रहे हैं तो एक साथ पढाई जाने वाली कक्षाओं की एक पाक्षिक योजनाएं बनेगी अर्थात जिस प्रकार पढ़ाया जा रहा हें यदि हम कक्षा एक और दो को एक साथ बिठा कर पढ़ा रहे हैं तो उन दोनों की पाठयोजना एक ही होगी उक्त बातें भविष्य में होने वाली कार्यवाही के हिसाब से बहुत उपयोगी हैं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 मुकेश निठारवाल KRP-CCE सीकर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें