मानद निदेशक- मुकेश सिंह निठारवाल KRP SSA सीकर 9460836466 मानद सह निदेशक -राजकमल जाखड़ तकनीकी निदेशक- मनोज कुमार कुमावत
गुरुवार, 25 अगस्त 2016
एक शिक्षक संघ का शिक्षा और शिक्षको के लिए सराहनीय कदम और रखी गयी मांगो का सटीक जबाब मंत्री द्वारा 👇 *कलदिनांक 24.08.16 को रेस्टा का प्रतिनिधि मण्डल शिक्षामंत्री से मिल कर की वार्ता का सार* निम्न पांच सदस्य(भेरुराम जी ,सी.पी.वर्मा जी ,देशराज जी ,नरेन्द्र कुड़ी ओर में मुकेश निठारवाल) देवनानी जी से कल मिल कर निम्न बिन्दूओ पर बात कि जिसके मंत्री जी ने निम्न हल बताएं 1.16290 पर उन्होंने कहां की यह वित्तीय विभाग का मामला हैं फिर भी में मेरी ओर से सकारात्मक नोट सिट पर बात लिखुंगा 2. शेष विषयों पर RR सुचीयों के लिए कहां कि DD व निर्देशालय में कम स्टॉफ होने पर भी पिछले एक वर्ष से उनसे 12-12 घंटे काम करवा रहां हूं फिर भी सभी विषयों की dpc का काम होगा आप वेट करें 3.अंग्रेजी विषय के पद स्वीकृती के मांमले में मंत्री जी ने कहां हैं कि ये सरकार तय करेगी या टीचर की कोनसा विषय होगा होना चाहिए आपका काम केवल पढ़ाना हैं ओर आपस जितने निश्चित पिरीयड हैं उनसे ज्यादा नही पढ़वा रहे पदों कि स्वीकृती वित्तीय विभाग से हम हमारे हिसाब से समयानुशार करवा लेंगे 4. Dpc के बाद वेतन 18750 के मुद्दे पर उन्होंने साफ कहां हैं कि जो नियमों से मिलना चाहिए वही मिलेगा यदि 18750 से कम बनता हैं तो RPSC से चयन होकर आ जाओ उक्त चर्चा के बाद हमनें अधिक संख्या में dpc व कांउसलिंग प्रक्रिया के लिए धन्यवाद देते हुए उनके जल्दी स्वास्थ्य लाभ कि कांमना के साथ पुनःहमें जो चार मांगो में दो मांग उन्होंने साफ मना कि के बारे में ( अंग्रेजी विषय + dpc के वेतन स्थाईकरण18750)के लिए अनुरोध किया मुकेश निठारवाल प्रदेश महामंत्री -रेस्टा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें