मानद निदेशक- मुकेश सिंह निठारवाल KRP SSA सीकर 9460836466 मानद सह निदेशक -राजकमल जाखड़ तकनीकी निदेशक- मनोज कुमार कुमावत
सोमवार, 15 अगस्त 2016
"परी हो तुम गुजरात की, रूप तेरा मद्रासी ! 🌿💕🌿 सुन्दरता कश्मीर की तुम में, सिक्किम जैसा शर्माती !! . 🌿💕🌿 खान-पान पंजाबी जैसा, बंगाली जैसी बोली ! 🌿💕🌿 केरल जैसी आंख तुम्हारी, है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !! 🌿💕🌿 महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है, तो गोवा नया जमाना ! 🌿💕🌿 खुशबू हो तुम कर्नाटक की, बल तो तेरा हरियाणा !! 🌿💕🌿 सीधी-सादी उड़ीसा जैसी, एम.पी. जैसा मुस्काना ! 🌿💕🌿 दुल्हन तुम राजस्थानी जैसी, त्रिपुरा जैसा इठलाना !! 🌿💕🌿 झारखंड तुम्हारा आभूषण, तो मेघालय तुम्हारी बिन्दीया है ! 🌿💕🌿 सीना तुम्हारा यू.पी है तो, हिमाचल तुम्हारी निन्दिया है !! 🌿💕🌿 कानों का कुंडल छत्तीसगढ़, तो मिज़ोरम तुम्हारी पायल है 🌿💕🌿 बिहार गले का हार तुम्हारा, तो आसाम तुम्हारा आंचल है !! 🌿💕🌿 नागालैंड- आन्ध्र दो हाथ तुम्हारे, तो ज़ुल्फ़ तुम्हारा अरुणाचल है ! 🌿💕🌿 नाम तुम्हारा भारत माता, तो पवित्र तुम्हारा उत्तरांचल है !! 🌿💕🌿 सागर है परिधान तुम्हारा, तिल जैसे है दमन-द्वीव ! 🌿💕🌿 मोहित हो जाता है सारा जग, रहती हो तुम कितनी सजीव !! 🌿💕🌿 अंडमान और निकोबार द्वीप, पुष्पों का गुच्छ तेरे बालों में ! 🌿💕🌿 झिल-मिल, झिल-मिल से लक्षद्वीप, जो चमक रहे तेरे गालों में !! 🌿💕🌿 ताज तुम्हारा हिमालय है, तो गंगा पखारती चरण तेरे ! 🌿💕🌿 कोटि-कोटि हम भारत वासियों का, 🌿💕🌿 स्वीकारो तुम नमन मेरे !! जय हो। 🌿💕🌿 भारत माता की जय। 🌿💕🌿💕🌿💕🌿💕🌿15अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें