रविवार, 14 अगस्त 2016

15 अगस्त पर सीकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में निम्न होंगे सम्मानित --

श्रीमाधोपुर. उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (हायर सैकण्डरी) में आयोजित होगा। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार आर्य ने बताया कि समारोह में कस्बे के निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र व अध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि भाग लेंगे एवं छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा इस अवसर पर 27 सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों एवं अधिकारियों, छात्रों आदि को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सीएचसी श्रीमाधोपुर के रतनसिह, सुमन देवी महिला पर्यवेक्षक नांगल, अध्यापक मन्नीराम वर्मा, हनुमान सहाय वर्मा, मूलचंद यादव, शिवकुमार वर्मा, जोधराज, जगदीशसिंह,  भू अभिलेख निरीक्षक रींगस विजय बाजिया, चंद्रशेखर पटवारी बागरियावास, शीशराम पटवारी श्रीमाधोपुर, रामगोपाल बुनकर कृषि उपज मंडी, राकेश यादव कनिष्ठ लिपिक तहसील कार्यालय, प्रेमप्रकाश मील कनिष्ठ लिपिक बीईईओ कार्यालय, सर्वेश कंवर एएनएम, ममता घसीया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लक्ष्मी जांगिड़ आशा सहयोगिनी, सुरेश कुमार सैनी सहायक कर्मचारी बीईईओ कार्यालय, भानाराम सहायक कर्मचारी उपकोष कार्यालय, अशोक कुमार हरिजन सफाई कर्मचारी, रामकिशन सैनी एडवोकेट संयुक्त सचिव अलायंस क्लब, रमेश सैनी श्रीमाधोपुर, मनोज कुमार, बलदेव सैनी श्याम जनसेवा समिती, एथेलेटिक्स छात्रा स्वाति चौधरी महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल श्रीमाधोपुर का प्रशस्ती पत्र देकर उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें