शनिवार, 4 मार्च 2017

*प्रेस नोट* *धीरजपुरा स्कूल में मनाया आशीर्वाद व अभिनन्दन समारोह* राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय धीरजपुरा श्रीमाधोपुर में आज नेशनल मिन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में चयनित14 राज्य स्तरीय टॉपर विद्यार्थियों के अभिनन्दन समारोह भामाशाह श्री नाथुराम ऐचरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री रक्षपाल सिंह धायल अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी श्रीमाधोपुर, विशिष्ट अतिथि श्री मुकेश निठारवाल एस.आर.जी., श्री विजयपाल नेहरा सरपंच प्रतिनिधि चौमू पुरोहितान, श्री गणेश कुमार राय प्रधानाध्यापक रा उ प्राथमिक विद्यालय हात्याज, श्री रामजीलाल व. लि. , श्री बाबूलाल यादव (कोच) , भामाशाह श्री हरफूल सिंह ऐचरा रहे। संस्था के प्रधानाध्यापक डॉ देवेन्द्र सिंह खीचड़ ने बताया कि नेशनल मिन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में विद्यालय के कुल 14 बच्चों का चयन हुआ। विद्यालय की छात्रा संतोष कुमारी एेचरा ने राज्य स्तर पर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान व सम्पूर्ण में द्वितीय प्राप्त करने के साथ ही सभी बच्चों ने बेहत्तर प्रदर्शन किया। साथ विद्यालय के कक्षा 8 के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का भी आयोजन किया गया। *मिशन मिन्स सफल* विद्यालय की कर्मठ शिक्षक टीम ने सत्राप्रारम्भ से ही मिशन मिन्स शुरू किया था। जिसके अन्तर्गत बच्चों को विद्यालय की शिक्षक टीम द्वारा निर्मित मॉडल पेपरस् से ओ.एम.आर.शीट पर भरपुर तैयारी करवायी गयी। जिसके कारण सभी बच्चों ने राज्य व जिला स्तर अवल रहते हुए परीक्षा में चयनित होकर मिशन मिन्स को सफल किया। ये बच्चें हुए चयनित संतोष कुमारी एेचरा, संजू ऐचरा, केशव शर्मा, महेन्द्र कुमार ऐचरा, सुरेन्द्र पाल, सुनिता मीणा, हंसा कुमारी, मीनाक्षी बालानी, रवी कुमार, नितेश कुमार मीणा, मुकेश कुमार, गौरीशंकर वर्मा, अंकित कुमार गुरावा, विकास कुमार आदि। *स्मार्ट क्लास से रोचक होगी पढ़ाई* मुकेश निठारवाल SRG ने कहा की यह स्कूल प्रारंभिक शिक्षा मे श्रीमाधोपुर ब्लाक की पहली स्कूल होगी जिसमे प्रोजेक्टर से स्मार्ट क्लास चलाई जायेगी, समारोह मे निठारवाल ने घोषणा की कि जल्दी ही स्कूल के बच्चो को नए पाठ्यक्रम का ई कंटेंट उपलब्ध करवा दिया जाएगा *भामाशाह पुनः आये आगे* इस अवसर पर भामाशाहों ने विद्यालय विकास में कई प्रकार से सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही भामाशाह श्री हरफूल सिंह ऐचरा ने मिन्स में चयनित सभी बच्चों को स्कूल बैग व कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री मोहनलाल देवन्दा, श्री बीरबल राम, श्री मुरलीधर बाजिया, श्री हेमराज, श्री मदन सिंह धाकड़, श्री भंवरसिंह शेखावत व भामाशाह श्री भगवान सहाय मीणा, श्री किशोर सिंह शेखावत, श्री सांवतराम सेवदा, सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री गणेश कुमार राय ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के गुर बताये। साथ ही सभी वक्ताओं ने बच्चों के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने व शिक्षक टीम के अथक परिश्रम की सराहना की। डॉ देवेन्द्र सिंह खीचड़ प्रधानाध्यापक राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय धीरजपुरा





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें