सोमवार, 12 सितंबर 2016

प्रदेश मे अध्यापको की होगी अगली सरकार 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 सम्माननीय अध्यापको हम किसी विधायक की बात नही करे अब हम प्रदेश मे अध्यापकों की सरकार की तैयारी करे साथीयो हमे दिग्गी ने लुटा इन्होने हमे विश्वास के बदले विष दिया अब हम कब तक सरकारे बदले और कब तक राजनेताओ के राजनैतिक पार्टियों के मोहरे बने मै अपनी निजी राय लेकिन बहुत महत्वपूर्ण है और सार्थक भी हो सकती है 🌷साथीयों हम पुरे प्रदेश मे हर विधान सभा से उम्मिदवार विधान सभा चुनाव मे उतारे 🌷प्रत्येक विधान सभा मे हमारे 1000 से ज्यादा अध्यापक है 🌷प्रत्येक अध्यापक एक माह का वेतन दान करे कुल दो करोड से ज्यादा चंदा एक विधान सभा मे होगा 🌷एक लोकप्रिय व सर्वमान्य अध्यापक को उम्मिदवार बना दो पच्चीस लाख उसे भविष्य के लिए दे दो 🌷एक करोड पचहत्तर लाख मे उसे चुनाव लडवाओ 🌷हमारे पास बी एल ओ से लेकर मतदान दल व मतगणना टेबल तक पहुच व ताकत है जिसे कोई नकार नही सकता 🌷हमारा एक आदमी चुनाव लडे हम ऑन ड्यूटी उसकी पुरी मदद करे उसको नौकरी दॉव लगाने के पच्चीस लाख दे ही चुके है 🌷मै.समझता हू हिन्दुस्तान मे किसी राजनैतिक पार्टी के पास इतने प्रशिक्षित कार्यकर्ता नही है 🌷हमारी पहुच को कोई रोक नही सकता हम पुरे प्रदेश मे मतदान वाले दिन तीन लाख लोग भूकंप ला देगे 🌷जब केजरीवाल छह माह मे मात्र सैकडो कार्यकर्ता के बल पर दिल्ली मे सरकार दो बार बना सकता है तो हम क्यू नही 🌷हमारे साथ सारे पिडित शोषित कर्मचारी संविदा दैनिक वेतन भोगी मंत्री स्वास्थ्यकर्मी अतिथी लाखो दिल से जुड जायेगे 🌷हम 25%वोट तो जैब मे रखकर मैदान मे उतरेगे 🌷जब हम योजनाओ का सफल क्रियान्वयन कर गधो को सरकार मे बैठा सकते है तो क्या इनका योजनाये फैल कर 2018 तक खेल नही बिगाड सकते है 🌷हमारा तो गॉव गॉव कार्यालय चालू है सिर्फ काम शुरू करना है 🌷हमारे कार्यकर्ता की घर घर पहुच है दो साल मे खेल खत्म 🌷पुरे प्रदेश मे उथल पुथल मचा सकते है मात्र 50सीट भी जीत ली तो सरकार मे हिस्सेदार बन जायेगे 🌷पहली केबीनेट मे संविलयन व नियुक्ति दिनांक से शिक्षक के समान वेतन हाथ का काम है 🌷पूर्व विधायक मंत्री आदिकी सारी सुविधाये समाप्त 🌷प्रदेश से संविदा संस्कृति को समाप्त कर देगे 🌷वैसे भी तीसरी शक्ति के उदय की प्रदेश मे जरूरत है 🌷प्रदेश की जनता बीजेपी कॉग्रेस से उब चुकी है 🌷सब संघ विचार कर लो एक दो नही पुरी विधान सभा अपनी होगी 🌷हमारे पास नेता वक्ता रणनितिकार सभी है 🌷जब राबडी जीतनराम माझी सरकार बना सकता है तो हम क्यू नही 🌷साथीयो सारीसमस्या का हल हमारे हाथ मे है 🌷काफी समय है दो साल मेहनत कर लो बीस साल का हिसाब बराबर 🌷प्रदेश मे तीन लाख कार्यकर्ता वाला कोई दल नही है जिसके कार्यकर्ता मत पर्ची से मतदान और मतगणना तक हस्तक्षेप रखते हो 🌷यह रायपर 10%काम शुरू कर दिया तो पुरी शिवराज सरकार पैर मे गिर जायेगी 🌷साथीयो सरकार ने एक विधायक बनाया हमे आपस मे बॉटने के लिए हम हर जिले मे विधायक का संकल्प लेकर सरकार के नुस्के से इसका ही ईलाज कर दो 🌷जब हम एक कदम चले तो लाखों कदम हमारे हम कदम होगे सिर्फ आगाज करो 🌷कब तक इन भिखारीयो से भीख मॉगोगे इतिहास बदल दो यह राय हर अध्यापक तक फारवर्ड कर आम राय बनाओ ताकी हम अमल करे केजरीवाल हमारे सामने उदाहरण है हमारी तुलना मे वह बहुत कमजोर था हमारे पास धन शक्ति जन शक्ति प्रशासनीक शक्ति व दो साल का समय है नेताओ की तो बाढ आ रही है गंभीरता से मनन करो अतित वर्तमान और भविष्य सब सुधर जायेगा हर अध्यापक तक फारवर्ड करो.......! 🙏 🎋🙏


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें